IPL 2019: Indian Cricketer Hardik Pandya buys luxury SUV worth Rs 3 crore | वनइंडिया हिंदी

2019-03-28 219

Team India's all-rounder Hardik Pandya will not only be known for his looks and hairstyles, but he is also being known for his different hobbies. If Mahendra Singh Dhoni is fond of bike, Hardik has fond of car and jeep. He has bought the Mercedes Jeep of his dream.This jeep is not available in India. They have imported this jeep in particular. Its price is being told about three crore rupees.

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अब सिर्फ अपने लुक्स और हेयर स्टाइल के लिए ही नहीं जाने जाएंगे बल्कि वे अपने अलग शौक के लिए भी चर्चित हो रहे हैं. महेंद्र सिंह धौनी को अगर बाइक का शौक है तो हार्दिक ने कार और जीप का शौक पाल लिया है. उन्होंने अपने सपने की मर्सिडीज जीप खरीदी है.भारत में यह जीप उपलब्ध नहीं है. उन्होंने खास तौर से यह जीप आयात करवाई है. इसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रूपए बताई जा रही है।

#IPL2019 #HardikPandya #MercedesJeep